स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरती, तो कार्रवाई: डीसी

उपायुक्त कीर्तिश्री जी टंडवा पहुंची. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण किया.

By ANUJ SINGH | November 24, 2025 7:38 PM

चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी सोमवार को टंडवा पहुंची. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर की स्वच्छता, मरीजों को उपलब्ध उपचार सुविधा, दवाओं की स्थिति, पोषण उपचार से जुड़े प्रबंध व सभी चिकित्सा कर्मियों की उपस्थिति की जानकारी ली. साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं जनता का मूल अधिकार है. इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी. लापरवाही बरतनेवालों लोगो पर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर सिविल सर्जन डॉ जगदीश प्रसाद, एसडीओ सन्नी राज, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीएसओ नीतू सिंह, डीएसइ रामजी कुमार, बीडीओ व कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है