अवैध पत्थर बोल्डर लदा पांच हाइवा जब्त, मामला दर्ज
खनन विभाग ने बुधवार की अहले सुबह वशिष्ठ नगर व हंटरगंज थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर बोल्डर के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया.
26 सीएच 13- जब्त हाइवा. चतरा. खनन विभाग ने बुधवार की अहले सुबह वशिष्ठ नगर व हंटरगंज थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर बोल्डर के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान विभिन्न जगहों से अवैध पत्थर बोल्डर लदा पांच हाइवा को जब्त किया गया. जिसमें वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र से जोरी पाखा नाला पुल के पास से एक हाइवा (जेएच 02 एजेड 4711), हंटरगंज थाना गेट के पास से दो हाइवा (जेएच 03 यू 1664) व (जेएच 02 बीपी 0250), प्रतापपुर मोड़ के पास से एक हाइवा (जेएच बीआर 26 जीसी 1725), डुमरीकला के पास से एक हाइवा (बीआर 02 जीबी 6201) को जब्त किया गया. अभियान का नेतृत्व खनन निरीक्षक राजेश हांसदा ने किया. उन्होंने कहा कि खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के विरुद्ध छापामारी अभियान में उक्त हाइवा को जब्त किया गया. जांच पड़ताल में किसी प्रकार कोई खनिज परिवहन का चालान नहीं पाया गया. जब्त हाइवा को थाना को सौंपा गया. साथ ही हाइवा मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. अभियान में कई जिला बल के जवान शामिल थे. इसके पूर्व दो सितंबर को भी 12 अवैध पत्थर बोल्डर लदा हाइवा को जब्त किया गया था. बता दें कि अवैध पत्थर कारोबार से एक तरफ तस्कर मालामाल हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सरकार का राजस्व नुकसान हो रहा है. साथ ही पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. पत्थरों को आसपास के क्रशरों में पहुंचाया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
