हाइवा ने कार में मारी टक्कर, पांच घायल

सदर थाना क्षेत्र के हफुआ गांव के समीप अनियंत्रित हाइवा ने एक कार को धक्का मार दिया.

By ANUJ SINGH | November 27, 2025 8:04 PM

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के हफुआ गांव के समीप अनियंत्रित हाइवा ने एक कार को धक्का मार दिया. हादसे में कार में सवार पांच लोग घायल हो गये. धक्का मारने के बाद हाइवा चालक वाहन समेत फरार हो गया. जब लोगो ने पीछा किया, तो चालक चलते हाइवा से कूद कर फरार हो गया, जिसके बाद हाइवा सिमरिया घाटी स्थित पुल के बगल गड्ढे में जा गिरा. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर सदर पुलिस हाफुआ पहुंची घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. सिमरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है