छह माह पूर्व लगी हाई मास्ट लाइट दो माह से खराब

शहर के अंसार नगर स्थित कुआं के पास लगी हाई मास्ट लाइट दो माह से खराब है. जिससे लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है.

By VIKASH NATH | October 28, 2025 7:35 PM

चतरा. शहर के अंसार नगर स्थित कुआं के पास लगी हाई मास्ट लाइट दो माह से खराब है. जिससे लोगों को अंधेरे का सामना करना पड़ रहा है. रात के समय अंधकार छा जाने से लोगो को सड़क पार करने, पैदल चलने में दिक्कत हो रही है. साथ ही चोर व असामाजिक तत्वों की संभावना बढ़ गयी है. लाइट छह माह पूर्व नगर परिषद द्वारा लगायी गयी थी. शुरुआत में कुछ दिनों तक लाइट से क्षेत्र में रोशनी रहती थी, लेकिन धीरे-धीरे इसकी रोशनी कम होती गयी और अब पूरी तरह बंद हो चुकी है. लोगों ने हाई मास्ट लाइट की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतनी जल्दी लाइट खराब होना तकनीकी लापरवाही को दर्शाता है. लाइट का गुणवत्ता घटिया रहने के कारण इतना जल्दी खराब हो गयी. लोगों ने बताया कि इसकी जानकारी नगर परिषद व लाईट लगाने वाले मिस्त्री को दी गयी. मिस्त्री डेढ़ माह पूर्व वहां पहुंच कर सभी लाईट उतार कर दुरुस्त कराने के लिए ले गये, जो अब तक नहीं लगायी गयी. मुहल्ला के अब्दुल रसीद, हाफिज रिजवान, अब्दुल क्यूम, नूर मुजस्सम, मो रईस समेत अन्य ने उपायुक्त कीर्तिश्री जी हाई मास्क लाइट की गुणवत्ता की जांच कर संबंधित संवेदक पर कार्रवाई करने व अविलंब बेहतर गुणवत्ता वाली लाइट लगाने की मांग की. ताकि क्षेत्र में फिर से प्रकाश बहाल हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है