शहीद शक्ति को दी गयी भावभीनी श्रद्धांजलि

शहीद शक्ति सिंह स्मारक पर रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर उनका नौवां शहादत दिवस मनाया गया.

By ANUJ SINGH | August 17, 2025 10:04 PM

मयूरहंड. शहीद शक्ति सिंह स्मारक पर रविवार को सम्मान समारोह आयोजित कर उनका नौवां शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण सिंह, चतरा विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल व जिप उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी शामिल हुए. अतिथियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि व आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वहीं तिरंगा यात्रा में झारखंड बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने शहीद शक्ति सिंह अमर रहे के नारे लगाये. सांसद ने कहा कि शहीद बेटा पर मां-बाप को गर्व है, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर बलिदानी दी है. विधायक श्री पासवान ने कहा कि शहीद माता-पिता को जितना अपने पुत्र की शहीद होने का गर्व होता है, उससे ज्यादा पीड़ा भी होती है. विधायक श्री कुमार ने कहा कि शक्ति सिंह देश के लिए शहीद हुए हैं. उनकी कुर्बानी पर सभी को गर्व है. जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि जो सैनिक देश की रक्षा के लिए शहीद होते हैं. शहीद के पिता अधिवक्ता संत सिंह, पुत्र सात्विक व शहीद के ससुर अनिल सिंह को शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन के झारखंड अध्यक्ष सह पूर्व सैनिक अरविंद ओझा, मोहन साव, सुभाष सिंह, अवध भारती, रवींद्र सिंह, महेंद्र गोप, चंद्रदेव गोप, हिमांशु सिंह, मंडल अध्यक्ष महेंद्र नायक, मृत्युंजय सिंह, अश्विनी सिंह, ज्वाला सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे. शहीद के शहादत दिवस समारोह में सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल दास विलंब से पहुंचे. इस दौरान चतरा विधायक जनार्दन पासवान नाराज हो गये. अपने संबोधन में कहा कि शहीद के सम्मान में ये लापरवाही नहीं होनी चाहिए. शहीद के सम्मान में समय से पहुंचना व उन्हें सम्मान देना कर्तव्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है