गुरुकुल रेजिडेंशियल स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा
प्रखंड के गुरुकुल कल्याण ट्रस्ट की ओर से संचालित गुरुकुल रेजिडेंशियल स्कूल भोंदल में गुरुवार को बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली.
हंटरगंज. प्रखंड के गुरुकुल कल्याण ट्रस्ट की ओर से संचालित गुरुकुल रेजिडेंशियल स्कूल भोंदल में गुरुवार को बच्चों ने तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान कई देशभक्ति नारे लगाये. प्रधानाध्यापक सूर्यभूषण उर्फ गुड्डू ने कहा कि यह तिरंगा हमारे देश की आन-बान और शान है. तिरंगा हर पल हमें जिम्मेदारियों की याद दिलाता है, ताकि हम जो कार्य करें, वह अपने देश के लिए करें. ट्रस्ट के अध्यक्ष अरुण कुमार चौरसिया ने कहा कि तिरंगा देश की स्वतंत्रता व संप्रभुता का प्रतीक है. मौके पर स्कूल की प्रधानमंत्री अंजली कुमारी सहपर कजमी ट्रस्टी रंजीत कुमार, कोषाध्यक्ष सुशील कुमार, रवींद्र कुमार, सोनम सिंह, सुमन सिंह, अर्चना सिंह, अर्पणा सिंह, दिवाकर सिंह, गुलनाज परवीन, बाल संसद के मंत्री वेदप्रकाश सिंह समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
