हादसे में वृद्ध की मौत, पोती और नाती की स्थिति गंभीर

प्रखंड के जबड़ा पंचायत के बांका गांव के बालगोविंद पाठक (65) की मौत सड़क दुर्घटना में गुरुवार की रात हो गयी.

By ANUJ SINGH | November 28, 2025 7:54 PM

हंटरगंज. प्रखंड के जबड़ा पंचायत के बांका गांव के बालगोविंद पाठक (65) की मौत सड़क दुर्घटना में गुरुवार की रात हो गयी, जबकि उनकी पोती सौम्या कुमारी व नाती शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी बाइक से बांका गांव से डालटेनगंज तिलक समारोह में जा रहे थे. इस दौरान प्रतापपुर के कौरा गांव के पास बकरी को बचाने में बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां स्थिति गंभीर देख डाल्टेनगंज भेज दिया. वहां इलाज के दौरान बाल गोविंद पाठक की मौत हो गयी. वहीं उनकी पोती व नाती का इलाज चल रहा है. उनका शव शुक्रवार को गांव लाया गया. इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है