.बेलखोरी व पंदनी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

बेलखोरी व पंदनी पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | November 26, 2025 8:56 PM

26 सीएच 3- धोती-साड़ी का वितरण करते बीडीओ. मयूरहंड. बेलखोरी व पंदनी पंचायत सचिवालय परिसर में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ बीडीओ मनीष कुमार, बेलखोरी मुखिया मृदुला देवी व पंदनी मुखिया हरि भुइयां ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान आवास, पेंशन, आधार कार्ड, राशनकार्ड, स्वास्थ्य कार्ड, आवास, जन्म, मृत्य, जाति, आवासीय, आय, मईयां सम्मान योजना समेत अन्य लाभ के लिये जरूरतमंद लाभुकों ने शिविर में आवेदन जमा किया. मनरेगा जॉब कार्ड, प्रमाण पत्र, धोती-साड़ी व पेंशन स्वीकृति पत्र का वितरण लाभुकों के बीच किया गया. जेएसएलपीएस समूह के द्वारा हंडिया दारू बेचने वाली दो महिलाएं को फूलो-झानो योजना का लाभ दिया गया. एक-एक दिव्यांग व बुजुर्ग महिला समूह का गठन किया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य रामटहल गुप्ता, शिक्षक नंदकिशोर प्रजापति, आदित्य सिंह, जमील अख्तर, रुस्तम अंसारी, आईपीएआरपी सबिता राणा, बीएपी अजादुल खान, सीआरपी नीतू कुमारी, सनम कुमारी समेत कई लोग उपस्थित थे. धनखेरी में लगा सरकार आपके द्वार शिविर इटखोरी. धनखेरी पंचायत के परोका बगीचा में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन बीडीओ सोमनाथ बंकिरा ने किया. इस मौके पर बीडीओ ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने कहा जिन लोगों का मंईयां योजना बंद है वे दोबारा आवेदन कर सकते हैं. उनके त्रुटि की जांच कर मंईयां योजना शुरू करायी जायेगी. मुखिया रीना देवी ने कहा कि पंचायत के सभी गरीबों को सरकार के योजना का लाभ दिलाने का प्रयास कर रही हूं, समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. मौके पर मुखिया रंजय भारती, विकास सिंह, रामशंकर पासवान, अशोक यादव समेत कई लोग थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है