श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी गोवर्धन पूजा
गांगपुर गांव स्थित यादव होटल परिसर में बुधवार को गोवर्धन पूजा श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी
गिद्धौर. गांगपुर गांव स्थित यादव होटल परिसर में बुधवार को गोवर्धन पूजा श्रद्धा व उत्साह के साथ मनायी गयी. गोवर्धन पूजा प्रखंड स्तरीय यदुवंशी समाज के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह जिप सदस्य चंद्रदेव गोप ने शंखनाद के साथ किया. इसके बाद अतिथियों को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में रेंजर सूर्यभूषण कुमार, प्रमुख अनिता यादव उपस्थित थे. इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गयी. इस मौके पर रेंजर श्री भूषण ने कहा कि गोवर्धन पर्वत को पूजने का विधान है. गौ सेवा और गौ पूजन को भारतीय संस्कृति में पूजनीय माना जाता है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री गोप ने कहा कि हम सभी भगवान श्री कृष्ण के वंशज है. श्री कृष्ण ने जनकल्याण के कई काम किये. आज सामाजिक बदलाव के लिए कई काम करने की जरूरत है. उन्होंने समाज के लोगों को संगठित रहने, शिक्षा समेत अन्य पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि अहीर रेजिमेंट हमारा हक है. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के प्रखंड अध्यक्ष हेमन यादव व संचालन गंगा प्रसाद यादव ने किया. मौके पर थाना प्रभारी शिवा यादव, वनपाल रोहित यादव, उपप्रमुख प्रीतम यादव, गंधरिया मुखिया अनिता यादव, समाजसेवी बालेश्वर यादव, उमेश गोप, राजद प्रखंड अध्यक्ष कमलेश रजक, समाज के कोषाध्यक्ष सह मुखिया जगदीश यादव, डेगन गंझु, बिंदेश्वरी यादव, सुरेश यादव, नागेश्वर यादव, महानंद यादव समेत काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
