पेड़ से लटकता मिला युवती का शव

मजदूरी करने घर से निकली, फिर उसका शव मिला

By Prabhat Khabar | May 16, 2024 8:32 PM

: मजदूरी करने घर से निकली, फिर उसका शव मिला

टंडवा. आम्रपाली पीओ कार्यालय के समीप गुरुवार को जंगल में पेड़ से लटकता एक किशोरी का शव बरामद किया गया. उसकी पहचान लावालौंग थाना क्षेत्र के मुर्गातरी निवासी 16 वर्षीया सुनीता कुमारी (पिता स्व नरेश गंझू) के रूप में की गयी. वह अपनी मां के साथ होन्हें गांव स्थित मौसी के घर रहती थी. गुरुवार की सुबह शव को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा, फिर इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस वहां पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से शव को उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. बताया गया कि मां-बेटी पीओ कार्यालय के समीप चल रहे टाउनशिप निर्माण कार्य में मजदूरी करती थी. अन्य दिन की तरह घटना के दिन भी काम करने के लिए घर से निकली, कुछ देर के बाद उसका शव पेड़ से लटकता मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. सूत्रों के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version