छात्राओं को किया गया साइबर क्राइम के प्रति जागरूक

राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को महिला थाना की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | November 25, 2025 8:24 PM

चतरा. राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को महिला थाना की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान छात्राओं को महिला सुरक्षा, सामाजिक जागरूकता से संबंधित विषयों की जानकारी दी गयी. साथ ही लैंगिक अपराध, घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न, साइबर क्राइम के प्रति जागरू किया गया. मौके पर महिला थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति या घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पर दें, ताकि पुलिस शीघ्र सहायता प्रदान कर सके. सड़क सुरक्षा से जुड़े आवश्यक नियमों का पालन करने, साइबर अपराधों के मद्देनजर डायल 1930 के बारे भी में जानकारी दी. कहा कि किसी भी प्रकार के लालच में आकर अंजान लिंक में क्लिक नहीं करने, अंजान नंबरों से आये कॉल नहीं उठाने, ओटीपी, बैंक विवरण या अन्य संवेदनशील जानकारी साझा नहीं करने की बात कही. मौके पर प्रधानाध्यापिका नीतू कुमारी प्रजापति समेत कई शिक्षक-शिक्षिका व छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है