बिहिया जंगल में बम फटने से बालिका घायल

सूअर मारनेवाले बम फटने से बिहिया गांव निवासी प्रमोद यादव की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी घायल हो गयी.

By ANUJ SINGH | November 23, 2025 7:47 PM

हंटरगंज. प्रखंड के डाहा पंचायत के बिहिया गांव के जंगल में रविवार को सूअर मारनेवाले बम फटने से बिहिया गांव निवासी प्रमोद यादव की 14 वर्षीय पुत्री खुशबू कुमारी घायल हो गयी. परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार वह बिहिया जंगल में जंगली बेर खाने गयी थी. इसी दौरान वह ईंट समझ कर बम को पकड़ लिया, जिससे बम फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है