सिर पर पंखा गिरने से बच्ची घायल, स्थिति गंभीर

पंखा के गिर जाने से दस वर्षीय अंजली कुमारी (पिता-मुरारी यादव) गंभीर रूप से घायल हो गयी.

By ANUJ SINGH | November 28, 2025 7:51 PM

हंटरगंज. प्रखंड के लेंजवा पंचायत के कोसमाही गांव में शुक्रवार को धान साफ करने के लिए लगा पंखा के गिर जाने से दस वर्षीय अंजली कुमारी (पिता-मुरारी यादव) गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख रांची रिम्स रेफर किया गया है. बच्ची की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. बच्ची की मां ने बताया कि पंखा चलाकर धान साफ कर रहे थे. इसी दौरान बच्ची वहां पहुंची और पंखा उसके सिर पर गिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है