गणेश महोत्सव कल से, श्रद्धालुओं में उत्साह
प्रखंड के प्रसिद्ध चुंदरुधाम में बुधवार से दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ होगा.
टंडवा. प्रखंड के प्रसिद्ध चुंदरुधाम में बुधवार से दस दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ होगा. इस अवसर पर सूर्य मंदिर निर्माण को लेकर विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया है. बुधवार की सुबह कलशयात्रा निकाली जायेगी. चार सितंबर को भूमि पूजन कर मंदिर नवनिर्माण की आधारशिला रखी जायेगी. यज्ञ का संचालन बनारस से आये वेदज्ञाता आचार्य जयनारायण मिश्र करेंगे. चुंदरुधाम में पहले से ही भगवान भास्कर का मंदिर स्थित है. नये मंदिर के भूमि पूजन से पूर्व आचार्यों द्वारा सामूहिक प्रायश्चित जाप भी कराया जायेगा. सूर्य मंदिर विकास समिति सह गणेश पूजा महोत्सव के अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता, सचिव अनिल दास व कोषाध्यक्ष संजीत गुप्ता ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ख्याल रखा जा रहा है. प्रतिदिन संध्या प्रवचन, भक्ति जागरण व स्थानीय लोगो के सहयोग से भंडारा का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
