बेहतर कार्य करने के लिए गंधरिया मुखिया हुईं सम्मानित

मॉडल महिला व बाल हितैषी ग्राम पंचायत विषय पर पूरे राज्य में बेहतर कार्य करने के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया गया.

By ANUJ SINGH | November 30, 2025 7:33 PM

चतरा. सदर प्रखंड के गंधरिया मुखिया अनिता यादव को मॉडल महिला व बाल हितैषी ग्राम पंचायत विषय पर पूरे राज्य में बेहतर कार्य करने के लिए द्वितीय पुरस्कार दिया गया. झारखंड सरकार के पंचायती राज निदेशालय के निदेशक बी राजेश्वरी की ओर से शनिवार को प्रत्येक तिमाही प्रगति की समीक्षा पर कार्यशाला में सीटीआइ, हेहल रांची में सम्मानित किया गया. पूरे झारखंड में गंधरिया मुखिया को द्वितीय पुरस्कार मिलना जिले के लिए गौरव की बात है. मुखिया अनिता यादव ने कहा कि पंचायती के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ समाज की महिला सशक्तिकरण के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं. इसके अलावा उक्त विषय पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कान्हाचट्टी प्रखंड मरगड़ा पंचायत की मुखिया सुप्रिया कुमारी को तीसरे पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मौके पर चतरा बीडीओ हरिनाथ महतो, डीपीएम रितेश कुमार समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है