महिलाओं के लिए चारपहिया वाहन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
ग्रामोदय चेतना केंद्र की ओर से सोमवार को महिलाओं के लिए चारपहिया वाहन चालक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.
चतरा. ग्रामोदय चेतना केंद्र की ओर से सोमवार को महिलाओं के लिए चारपहिया वाहन चालक प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में विधायक जनार्दन पासवान व विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिवहन पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव उपस्थित हुए. अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर विधायक ने कहा कि यह संस्था अत्यंत पिछड़े सुदूरवर्ती इलाके के अंतिम वर्ग की महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है. प्रशिक्षण प्राप्त कर जो महिलाएं ड्राइविंग को रोजगार बनाना चाहेगी, उन्हें कल्याण विभाग द्वारा ऑटो उपलब्ध कराया जायेगा. डीटीओ ने कहा कि चतरा जैसे पिछड़े जिले में महिलाओं को वाहन चालक के रूप में स्थापित करने के लिए प्रशिक्षण शुरू किया गया है, जो अनूठी पहल है. मौके पर संस्था के अध्यक्ष डॉ बद्री प्रसाद वर्मा, सचिव डॉ सबिता बनर्जी व मां भद्रकाली मोटर ड्राइविंग एंड इंजीनियरिंग स्कूल के संचालक सह प्रशिक्षक बब्लू दुबे उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
