साढ़ू की बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पूर्व मुखिया गिरफ्तार

रिश्ता को किया शर्मसार

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 8:30 PM

रिश्ता को किया शर्मसार प्रतापपुर. थाना क्षेत्र क्षेत्र में रिश्ता को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति ने अपने साढ़ू की बेटी से दुष्कर्म किया. इस संबंध में पीड़िता ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. आरोपी बिहार के कोठी थाना क्षेत्र के लटौर गांव निवासी सह पूर्व मुखिया झकसु भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. पीड़िता ने आवेदन में कहा है कि 20 मई को मौसा बोलेरो वाहन लेकर गांव पहुंचा और जबरन उसे गाड़ी में बैठा लिया. जबरन उससे शादी कर ली और शारीरिक संबंध बनाया. पुलिस ने पीड़िता को कोर्ट में 164 का बयान देने व मेडिकल जांच के लिए चतरा भेज दिया है. इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस शुभम खंडेलवाल ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इधर, एक घटना में मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें जमुनियाटांड़ गांव निवासी मुन्नी यादव, संजीत यादव व फकीर यादव शामिल हैं. गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें कई लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों से सात-सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version