गुरुकुल रेसिडेंसियल स्कूल में बाल संसद का गठन

प्रखंड के गुरुकुल कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरुकुल रेसिडेंशियल स्कूल भोंदल में बुधवार को बाल संसद का गठन किया गया.

By DEEPAK | August 6, 2025 10:38 PM

हंटरगंज. प्रखंड के गुरुकुल कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरुकुल रेसिडेंशियल स्कूल भोंदल में बुधवार को बाल संसद का गठन किया गया. प्रधानाचार्य सूर्यभूषण उर्फ गुड्डू ने कहा कि बच्चों में लोकतंत्र का महत्व, प्रबंधन कौशल व नेतृत्व की भावना काफ़मे विकास करने को लेकर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बाल संसद का गठन कराया गया. चुनाव से जुड़ी सभी पहलुओं को समझने के लिए जैसे नामांकन पत्र भरना, चुनाव प्रचार करना, मत देना , मतगणनाद्वारा परिणाम घोषित करना व शपथ ग्रहण समारोह के द्वारा बच्चों के बीच लोकतंत्र के प्रति जागरूक किया गया. चुनाव प्रभारी शिक्षक रवींद्र कुमार के देखरेख में मतदान कराया गया. बाल संसद में प्रधानमंत्री अंजली कुमारी, उप प्रधानमंत्री सहपर काजमी, खेल मंत्री वेद प्रकाश, स्वास्थ्य मंत्री गौतम कुमार, अनुशासन मंत्री हिमांशु कुमार, दिव्यांशु कुमार को स्वच्छता मंत्री बनाया गया. मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष अरूण कुमार चौरसिया, कोषाध्यक्ष एवं शिक्षक सुशील कुमार,ट्रस्टी रंजीत कुमार, शिक्षक गुड़िया दुबे, सोनम सिंह,सुमन सिंह, अर्पणा सिंह,गुलनाज परवीन,रिया कुमारी, अर्चना सिंह,राकेश कुमार अर्श, पूजा कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

किसानों के बीच मछली जीरा का वितरण

पत्थलगड्डा. प्रखंड के गुंजरी-गेट स्थित सपोर्ट कार्यालय में एचआरडीपी परियोजना के तहत एचडीएफसी बैंक व सपोर्ट संस्था के तत्वावधान में परियोजना क्षेत्र के संचालित गांव में मछली जीरा वितरण किया गया. इस दौरान प्रखंड के मेराल, खैरा, सिंघानी, सिरकोल, कुब्बा, लेम्बोईया, दुम्बी, पत्थलगड्डा के कई लाभुक किसानों के बीच मछली पालन के लिए जीरा दिया गया. परियोजना प्रबंधक कौशिक कुमार ने कहा कि परियोजना क्षेत्र के गरीब किसान मछली पालन कर आजीविका संवर्धन कर सकेंगे. किसान खेतीबारी के साथ-साथ मछली पालन कर उद्यमिता बढावा व जीविकोपार्जन करने में सक्षम होंगे. मौके पर सपोर्ट संस्था के अक्षयानंद पाठक, मोनु कुमार सिंह, प्रवेश ठाकुर, बबलु ठाकुर, संजय कुमार के अलावा लाभुक किसान विरोचन गिरि, केदार दांगी, निंरजन दांगी, समर गंझू, भीमसेन ओडिया, सोनु यादव, संजय दांगी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है