बेंगोकला पंचायत में फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

प्रखंड के बेंगोकला पंचायत के चौरटांड़ मधुवा के नीलांबर-पीतांबर खेल मैदान में बुधवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ.

By ANUJ SINGH | September 18, 2025 8:50 PM

कान्हाचट्टी. प्रखंड के बेंगोकला पंचायत के चौरटांड़ मधुवा के नीलांबर-पीतांबर खेल मैदान में बुधवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन बेंगोकला पंचायत के उपमुखिया चंद्रदेव ठाकुर व मुखिया प्रतिनिधि कुलेश्वर सिंह भोगता ने फीता काटकर और फुटबॉल को किक मारकर किया. उदघाटन मैच बेंगोखुर्द टीम बनाम इटवानी के बीच खेला गया. इसमें बेंगोखुर्द की टीम 1-0 से विजेता रही. युवा छात्र नेता दशरथ भोगता ने कहा कि खेल से युवा पहचान बना सकते हैं. खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. मौके पर बेंगोकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कुलेश्वर सिंह भोगता, उपमुखिया चंद्रदेव ठाकुर, डॉ प्यारेलाल सिंह भोगता, संतोष कुमार भोगता, प्रमोद यादव, विकास कुमार यादव, मनोज कुमार साह, प्रकाश यादव, पोखन सिंह भोगता, ललन कुमार, संतोष कुमार, सौरभ कुमार, दयानंद कुमार, कैलाश कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है