सिमरिया के तुंबापतरा में फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज

प्रखंड के तुंबापतरा गांव में लायन क्लब की ओर से रविवार को खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 17, 2025 9:58 PM

सिमरिया. प्रखंड के तुंबापतरा गांव में लायन क्लब की ओर से रविवार को खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन जिप सदस्य रोहिणी देवी, मुखिया अनिता देवी, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष रमन कुमार साहू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. उदघाटन मैच तुंबापतरा बनाम एदला के बीच खेला गया. इसमें एदला की टीम एक गोल से विजयी रही. जिप सदस्य ने कहा कि गांव में इस तरह के खेल का आयोजन होने से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है. टूर्नामेंट के संचालक कमल गंझू व सत्तार गंझू ने बताया कि टूर्नामेंट में 32 टीमें भाग ले रही है. विजेता, उपविजेता टीम को खस्सी व शील्ड देकर पुरस्कृत किया जायेगा. मौके पर नेमधारी महतो, गोपाल महतो, भूपेंद्र ठाकुर, श्यामसुंदर साहू, विकास सिंह व कौलेश्वर राम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है