यातायात नियमों का पालन कर सुरक्षित यात्रा करें : एसपी

पुलिस की ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी.

By VIKASH NATH | November 26, 2025 8:52 PM

26 सीएच 4- जागरूक करते एसपी. सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान चतरा. पुलिस की ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. जिसकी शुरुआत एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने सदर थाना परिसर से हरी झंडी दिखा कर किया. जागरूकता रैली सदर थाना से निकल कर जतराहीबाग, समाहरणालय, गंदौरी मंदिर, केशरी चौक, पोस्ट ऑफिस, पुराना पेट्रोल पंप, मेन रोड, मारवाड़ी मुहल्ला का भ्रमण करते हुए थाना पहुंचे. इस दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया. एसपी ने जतराहीबाग चौक के पास अभियान चला कर बिना हेलमेट वाले बाइक चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया. साथ ही हेलमेट देकर हमेशा उपयोग करने व यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. साथ ही यातायात नियमों से संबंधित बुकलेट भी दिया गया. इस मौके पर एसपी ने कहा कि लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे है. इसे लेकर जागरूकता अभियान चला कर लोगों को यातायात नियमों का पालन सुरक्षित यात्रा करने की अपील की गयी है. बताया कि छोटी-छोटी गलतियों के कारण सड़क दुर्घटनाएं में मौत हो रही है. आपका जीवन सिर्फ आपके लिए ही नहीं, बल्कि परिवार के लिए भी है. हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, निर्धारित गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल से बात नहीं करने की बात कही. कहा कि आज जागरूक किया गया है, बाद में अभियान चला कर यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. बिना नंबर के वाहन चलाने वालों पर चालान काटा जायेगा. एसपी ने कहा कि गुड सेमेरिटन नीति 2020 के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने वाले गुड सेमेरिटन को प्रमाण पत्र व नकद देकर सम्मानित किया जाता है. उन्होंने लोगों को बिना घबराये सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को गोल्डन अवर में अस्पताल तक पहुंचाने की बात कही. अगर कोई पुलिस पदाधिकारी द्वारा परेशान किया जाता हैं तो इसकी सूचना दें, कार्रवाई की जायेगी. गुड सेमेरिटन अच्छे नागरिक की पहचान है. मौके पर डीएसपी मुख्यालय अमिता लकड़ा, मेजर सुबोध कुमार, सार्जेंट रविंद्र कुमार यादव, सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी, जवान व कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है