दो अलग-अलग मारपीट की घटना में पांच लोग घायल

थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना कोशमाही गांव में घटी. यहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये.

By PRAVEEN | March 17, 2025 9:03 PM

हंटरगंज. थाना क्षेत्र में हुई दो अलग-अलग मारपीट की घटना में पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना कोशमाही गांव में घटी. यहां दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. इसमें पहले पक्ष के उदित यादव, दूसरे पक्ष के तपेश्वरी देवी, बबिता देवी व मंजू देवी घायल हो गये. सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ. गंभीर रूप से घायल उदित को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. उदित ने बताया कि दूसरे पक्ष के लोग उनके चचेरे भाई के घर पर चढ़कर महिलाओं के साथ मारपीट कर रहे थे. विरोध करने पर मारपीट की गयी. वहीं दूसरे पक्ष के नंदू यादव ने भी पहले पक्ष के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है. दूसरी घटना कोबना गांव में घटी. जहां सामान खरीदने गये संजीत कुमार को कुछ लोगों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. संजीत ने जानलेवा हमला करने का आरोप बांकी गांव के रवि रंजन कुमार व अंकित कुमार पासवान पर लगाया है. उन्होंने बताया कि 16 मार्च को उसके गांव में मटका फोड़ कार्यक्रम था. इस दौरान रवि के भाई से उसकी कहासुनी हुई थी. इसी खुन्नस में दूसरे दिन रवि अपने दोस्त अंकित के साथ मारपीट की. दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है