भाभी व ननद के साथ छेड़खानी करने वाले तीन नाबालिग सहित पांच पकड़े गये

पुलिस ने भाभी व ननद के साथ छेड़खानी करने वाले तीन नाबालिग सहित पांच लोगो को पकड़ा

By VIKASH NATH | October 22, 2025 3:52 PM

हंटरगंज. पुलिस ने भाभी व ननद के साथ छेड़खानी करने वाले तीन नाबालिग सहित पांच लोगो को पकड़ा. जिसमें ढेबो गांव के अरविंद कुमार, संतोष कुमार व तीन नाबालिग शामिल हैं. नाबालिगों को बाल सुधार गृह हजारीबाग व बालिगों को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार ढोलवाही टांड़ के गेरूआ टोला निवासी एक युवक सोमवार की रात पत्नी व बहन को लेकर सतघरवा में दीपावली के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर रात 12:30 बजे लौट रहे थे. इस दौरान ढेबो गांव स्थित मोबाइल टावर के पास छह लोगों ने तीनों को घेर लिया. साथ ही युवक को पकड़ कर दोनों हाथ बांध दिये और मारपीट की. इसके बाद भाभी व ननद के साथ छेड़छाड़ व जोर जबरदस्ती करने लगे. पीड़िता द्वारा विरोध करने पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए बर्बाद करने की धमकी दी. किसी तरह शोर मचा कर तीनों उनके चंगुल से भागे. इसके बाद सभी पीछा करने लगे. घुघरीटांड़ पहुंचने पर वहां ताश खेल रहे लोगों को देख सभी वापस भाग गये. घटना के दूसरे दिन मंगलवार सुबह थाना जा रहे पीड़ितों को आरोपियों ने डरा धमका कर घर वापस भेज दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी प्रभात कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ितों को थाना लाये. इस संबंध में पीड़िता की पत्नी ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें घटना में शामिल पांच नामजद व एक अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी ने कहा कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर तीन नाबालिगों को निरुद्ध व दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. मामले का अनुसंधान जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है