दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच घायल

प्रखंड में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By ANUJ SINGH | December 1, 2025 8:09 PM

हंटरगंज. प्रखंड में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पहली घटना हंटरगंज-कौलेश्वरी मार्ग स्थित बहेरी गांव के समीप घटी. यहां बाइक चालक ने एक राहगीर को चपेट में ले लिया. इसमें बाइक चालक कोबना निवासी विक्रम कुमार व बहेरी गांव के महेश यादव शामिल हैं. विक्रम हंटरगंज से अपने घर कोबना जा रहा था. इसी दौरान एक बच्चे को बचाने के क्रम में सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को चपेट में ले लिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दूसरी घटना हंटरगंज-चतरा मुख्य मार्ग स्थित गोढ़वाली गांव के समीप घटी. जहां एक कार ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया. इसके बाद कार कुछ दूरी पर जाकर पलट गयी. बाइक सवार वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के पोस्तिया गांव के सर्जन यादव, उनके सास बोड़ा मोड़ गांव निवासी मालती देवी व साला मिथिलेश कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सर्जन यादव सास व साला को लेकर कोबनी गांव अपने परिवार के घर छठियार में शामिल होने जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है