टेंट गोदाम में लगी आग, 15 लाख का सामान जलकर राख
करमा पंचायत के कोण गांव में गुरुवार रात टेंट गोदाम में आग लग गयी, जिससे 15 लाख का सामान जल कर राख हो गया. इस संबंध में पीड़ित शंभू चौधरी व दिनेश चौधरी ने वशिष्ठ नगर थाना में मामला दर्ज कराया है.
जोरी. करमा पंचायत के कोण गांव में गुरुवार रात टेंट गोदाम में आग लग गयी, जिससे 15 लाख का सामान जल कर राख हो गया. इस संबंध में पीड़ित शंभू चौधरी व दिनेश चौधरी ने वशिष्ठ नगर थाना में मामला दर्ज कराया है. साथ ही अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजे की मांग की. शंभू ने बताया कि टेंट गोदाम का एस्बेस्टस शीट तोड़कर अपराधियों ने पेट्रोल डाल कर आग लगायी थी. क्षेत्र में पुलिस गश्त नहीं होने के कारण घटना घटती है. क्षेत्र में शराब बनाने और बेचने का काम होता है. इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
वज्रपात से घर में लगी आग, 1.5 लाख का नुकसान
सिमरिया. प्रखंड के डाड़ी गांव में वज्रपात से गुरुवार शाम मनोज साव के घर में आग लग गयी, जिससे घर में रखी खाद्य सामग्री, पंखा, अलमारी, कूलर, ड्रेसिंग टेबल, पलंग, इलेक्ट्रॉनिक सामान व 10 हजार रुपया नकद जी कर राख हो गया. जिस वक्त घटना हुई घर के लोग गुरुवार की शाम सिमरिया साप्ताहिक बाजार गये हुए थे. ग्रामीणों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. भुक्तभोगी ने अंचल कार्यालय व थाना में आवेदन देकर आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है.
चार मचानों में लगी आग
पत्थलगड्डा. बरवाडीह पंचायत के दुंबी गांव में गुरुवार रात नौ बजे चार मचानों में आग लग गयी, जिससे सुरेश प्रजापति, द्वारिका प्रजापति, नरेश प्रजापति व लोकन प्रजापति का पुआल जल कर राख हो गया. भुक्तभोगियों ने घटना को लेकर थाना में सनहा दर्ज करायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
