खलिहान में लगी आग, 100 बोझा धान जलकर राख

भुषाहाटांड़ में शनिवार की रात खलिहान में आग लग गयी.

By ANUJ SINGH | November 30, 2025 7:32 PM

सिमरिया. थाना क्षेत्र के एदला गांव स्थित भुषाहाटांड़ में शनिवार की रात खलिहान में आग लग गयी. घटना में खलिहान में रखे 100 धान का बोझा जलकर राख हो गया. खलिहान गांव के विनोद महतो का था. इस अग्निकांड में भुक्तभोगी परिवार को एक लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी ने बताया कि रात में खलिहान में आग लगने की जानकारी लोगों ने दी. इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दो घंटे में आग को बुझाया गया, तब तक सारा धान जलकर बर्बाद हो चुका था. भुक्तभोगी ने बताया कि किसी ने खलिहान में आग लगा दिया. अब घर-परिवार का जीविकोपार्जन करना मुश्किल हो जायेगा. मवेशियों को भी चारे के लिए लाले पड़ जायेंगे. भुक्तभोगी ने अंचल कार्यालय से आपदा राहत के तहत मुआवजा देने की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है