जिले भर में धूमधाम से मनाया गया करमा महोत्सव

जिले में प्रकृति पर्व करमा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार की शाम अखरा में विधि-विधान से करम डाली को रख पूजा-अर्चना की गयी.

By ANUJ SINGH | September 4, 2025 8:18 PM

चतरा. जिले में प्रकृति पर्व करमा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बुधवार की शाम अखरा में विधि-विधान से करम डाली को रख पूजा-अर्चना की गयी. बहनों ने भाइयों के दीर्घायु होने व सुख-समृद्धि की कामना की. इस दौरान रात भर ग्रामीण झूमर खेलते रहे. डीजे की धुन पर पारंपरिक नृत्य में सैकड़ों लोग शामिल हुए. गुरुवार की सुबह पूजा-अर्चना कर करम की डाली को स्थानीय जलाशयों में विसर्जित किया गया. गुरुवार को कई जगहों पर करमा महोत्सव मनाया गया. यहां जनप्रतिनिधि शामिल हुए और नगाड़ा व मांदर की थाप पर झूमे. पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता इस दौरान कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड पहुंचें और करमा मिलन समारोह में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि करमा पूजा झारखंड की सभ्यता, संस्कृति व हमारे पूर्वजों की समृद्ध विरासत है. यह भाई-बहन का पवित्र त्योहार है. यह पर्व झारखंड, बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, मध्यप्रदेश में मनाया जाता है. इस दौरान जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी समेत अन्य लोग महोत्सव में शामिल हुए. उन्होंने नगाड़ा बजा कर महिलाओं के साथ झूमर खेला. देर रात तक पर्व को लेकर उल्लास का माहौल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है