किसान सड़क पर उतरे, सड़क पर धान रोप जताया विरोध

एदला पंचायत के ग्रामीण रविवार को रेलवे ठेकेदार के खिलाफ सड़क पर उतर आये और सड़क पर धनरोपनी की.

By ANUJ SINGH | July 20, 2025 8:38 PM

चतरा-सिमरिया. एदला पंचायत के ग्रामीण रविवार को रेलवे ठेकेदार के खिलाफ सड़क पर उतर आये और सड़क पर धनरोपनी की. ज्ञात हो कि गांव के स्कूल के पास रेलवे विभाग की ओर से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. पुलिया का पानी ग्रामीणों के खेत में चला गया. इससे 50 एकड़ भूमि में पानी भर गया. नतीजा यह हुआ कि किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार इससे सड़क कीचड़मय हो गयी है. वाहनों के परिचालन से सड़क की स्थिति नारकीय बनी हुई है. ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को इस पार से उस पार जाना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने रेलवे निर्माण कार्य ठप कराने की चेतवानी दी. कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण उनका खेत बर्बाद हो गया है. इसके पहले भी गरमा फसल की बर्बादी हुई थी. नदी के माध्यम से पानी निकाल देने से यह नौबत नहीं आती. ग्रामीणों ने कहा कि उपायुक्त, एसडीओ, सीओ से समस्या से अवगत कराया. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीण झनकू साव, धनेश्वर यादव सहित ग्रामीणों ने उपायुक्त से समस्या का निदान करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है