किसानों ने धान उड़ाही का निकाला नया तरकीब

प्रखंड में धान की बंपर ऊपज के बाद किसान अब कटाई, मईसाई व उड़ाही में जुट गये हैं.

By ANUJ SINGH | November 21, 2025 8:01 PM

इटखोरी. प्रखंड में धान की बंपर ऊपज के बाद किसान अब कटाई, मईसाई व उड़ाही में जुट गये हैं. ऐसे में मजदूरों की भी किल्लत हो गयी है. आर्थिक रूप से कमजोर किसान थ्रेसर मशीन की जगह नया तरकीब निकाल धान उड़ाही कर रहे हैं. प्रखंड के गांवों में अधिकांश किसान टेबुल पंखा का इस्तेमाल कर धान की उड़ाही कर रहे हैं. किसानों का पूरा परिवार इस काम में जुटा हुआ है. मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए किसान धान उड़ाही कर सुरक्षित रखने का कोशिश कर रहे हैं, इससे बारिश से नुकसान नहीं पहुंच सके. मालूम हो कि इस साल मॉनसून का साथ मिलने के कारण धान का काफी उपज हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है