किसान बिचौलियों के हाथों बेच रहे हैं धान

प्रखंड के अधिकांश किसान तत्काल लाभ के चक्कर में बिचौलियों के पास धान की बिक्री कर रहे हैं.

By ANUJ SINGH | December 2, 2025 8:38 PM

इटखोरी. प्रखंड के अधिकांश किसान तत्काल लाभ के चक्कर में बिचौलियों के पास धान की बिक्री कर रहे हैं. बिचौलिये व व्यापारी अपनी गाड़ी, लेबर व कांटा साथ लेकर गांवों में घूम रहे हैं. किसानों को नकद राशि देकर धान की खरीदारी कर रहे हैं. प्रखंड में अब तक धान क्रय केंद्र नहीं खोला गया है, जिससे किसान बेचने को विवश हैं. बीसीओ नीरज सिन्हा ने कहा कि प्रखंड में तीन स्थान धनखेर, इटखोरी व परसौनी में धान क्रय केंद्र खोला गया है. किसान थोड़ा इंतजार करें. उन्होंने कहा कि कोई भी बिचौलिये धान खरीदते पकड़े गये, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि 2400 रुपये क्विंटल के दर से धान की खरीद की जायेगी. एक सप्ताह में भुगतान हो जाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है