चतरा कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में विदाई समारोह

चतरा कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | August 12, 2025 7:43 PM

चतरा. चतरा कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर पीजी सेमेस्टर टू के विद्यार्थियों की ओर से समारोह आयोजित कर समेस्टर चार के विद्यार्थियों को विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में बीएड विभाग के डॉ नंदकिशोर सुलभ ने विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन का सही उपयोग कर आगे बढ़ने की बात कही. प्रो प्रेम बसंत बाखला ने सफलता के लिए मेहनत करने की सलाह दी. राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एल्विन बाखला ने विद्यार्थियों को हमेशा सकारात्मक रहकर छोटे-छोटे प्रयास कर आगे बढ़ने की सलाह दी. इतिहास विभाग के प्रो विवेक आशीष, अंग्रेजी विभाग के प्रो अतुल अनुराग तिर्की समेत अन्य व्याख्याताओं ने सभी को शुभकामनाएं दी. मौके पर डॉ हेमंत कुमार मिश्रा, डॉ ज्योति कुमार ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर दिव्या, कल्पना, रूपम, अंचल, विकास, कमलेश, रिया, शालू समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है