सीएचसी में छात्राओं की हुई आंखों की जांच

कई छात्राओं ने सिरदर्द की शिकायत की. उन्हें भी चिकित्सीय सलाह दी गयी.

By DEEPESH KUMAR | May 6, 2025 7:20 PM

गिद्धौर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं की आंखों की जांच की गयी. वार्डन बिंदु पोद्दार के नेतृत्व में लगभग 20 छात्राएं केंद्र पहुंची, जहां चिकित्सक डॉ कृष्णा कुमार ने उनकी आंखों की जांच की और आंखों की देखभाल करने के बारे में बताया. वहीं कई छात्राओं ने सिरदर्द की शिकायत की. उन्हें भी चिकित्सीय सलाह दी गयी.

बड़कागांव से कोयले की ढुलाई पर रोक लगाने की मांग

चतरा. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह ने मंगलवार को उपायुक्त रमेश घोलप को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें बड़कागांव से कोयले की हो रही ढुलाई पर रोक, सिमरिया में नो इंट्री का समय सुबह सात बजे के बजाय छह बजे, अबुआ व पीएम आवास बनाने के लिए बालू उपलब्ध, सिमरिया के जंगलों में लगी आग बुझाने व अवैध कटाई पर रोक, चतरा शहर में नियमित पेयजलापूर्ति करने की मांग शामिल है. श्री सिंह ने कहा कि इन दिनों मॉर्निंग स्कूल चल रहा है, सुबह साढ़े छह बजे से लेकर सात बजे तक बच्चे स्कूल जाते है. इस दौरान दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अबुआ आवास के लिए बालू नहीं मिलने से लाभुकों को परेशानी हो रही है. बड़कागांव से कोयले की ढुलाई सिमरिया से होकर हो रही है, जिससे आये दिन दुर्घटना घट रही है. इस पर उपायुक्त ने सकारात्मक आश्वासन दिया. मौके पर जिला सचिव सुगन साव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है