शिक्षा मंत्री ने सिमरिया डिग्री कॉलेज का किया अनुमोदन

सिमरिया में नया डिग्री कॉलेज का अनुमोदन उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखंड सरकार को भेजा है.

By ANUJ SINGH | September 20, 2025 8:22 PM

सिमरिया. सिमरिया में नया डिग्री कॉलेज का अनुमोदन उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने झारखंड सरकार को भेजा है. 24 सितंबर को होनेवाली कैबिनेट की बैठक में इसे पारित करने की संभावना है. यह जानकारी झामुमो नेता मनोज कुमार चंद्रा ने दी. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी शिक्षा मंत्री ने उन्हें दी है. श्री चंद्रा रांची पहुंच कर इसके लिए शिक्षा मंत्री को मिठाई खिला कर आभार जताया. श्री चंद्रा ने कहा कि सिमरिया में डिग्री कॉलेज खुलने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को काफी सुविधा मिलेगी. काफी समय से डिग्री कॉलेज को लेकर मांग कर रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति भी आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है