एदला के बच्चों का प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन

राज्य संपोषित प्लस टू उवि में प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें एदला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने परचम लहराया.

By ANUJ SINGH | August 29, 2025 9:40 PM

सिमरिया. राज्य संपोषित प्लस टू उवि में प्रखंड स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें एदला उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों ने परचम लहराया. कक्षा पांच की छात्रा क्रांति कुमारी ने प्रखंड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किये. छात्र अंकित कुमार द्वितीय स्थान पर रहा. कक्षा सात के छात्र कार्तिक कुमार ने ओलिंपिक क्विज में प्रखंड में प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्राचार्य चंद्रशेखर सिंह समेत सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है