पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा इको पार्क

जिले के लोग जल्द ही इको पार्क का लुत्फ उठा सकेंगे. दक्षिणी वन प्रमंडल की ओर से लगभग 75 एकड़ भूमि पर इको पार्क का निर्माण कराया जा रहा है.

By ANUJ SINGH | August 18, 2025 8:12 PM

चतरा. जिले के लोग जल्द ही इको पार्क का लुत्फ उठा सकेंगे. दक्षिणी वन प्रमंडल की ओर से लगभग 75 एकड़ भूमि पर इको पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. इको पार्क बनने से यहां आनेवाले पर्यटक रंग-बिरंगे फुहारों का मजा लें सकेंगे. वहीं एमएस गजीबो, एमएयर थियेटर, रोज गार्डेन, चिल्ड्रन पार्क,भूल भुलैया का लुत्फ उठायेंगे. यह पार्क जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के पीछे है. पार्क के बगल से बनारस-कोलकाता ग्रीन-वे गुजरेगा.यह शहर से बिल्कुल सटा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है