दुर्गा पूजा समिति की बैठक, अरुण चौरसिया बने अध्यक्ष

हंटरगंज बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति की बैठक मुकेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें पूजा को सफल बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया.

By ANUJ SINGH | September 4, 2025 8:24 PM

हंटरगंज. हंटरगंज बाजार स्थित दुर्गा पूजा समिति की बैठक मुकेश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. इसमें पूजा को सफल बनाने को लेकर कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष अरुण चौरसिया, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ बंटी, सचिव मुकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता चुने गये. वहीं कई लोगों को सदस्य बनाया गया. केदारनाथ के थीम पर पंडाल बनाया जायेगा. बंगाल के कारीगर मां की प्रतिमा को रूप दे रहे हैं. मौके पर ऋषभ कुमार, पीयूष कुमार, पिंकू कुमार, विनोद रजक, गौतम कुमार, भोला कुमार, आशीष गुप्ता के अलावा कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है