सिजुआ में दुर्गा पूजा समिति की बैठक, ईश्वर साव बने अध्यक्ष

प्रखंड के सिजुआ स्थित देवी मंडप के प्रांगण में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संजय माथुर ने की.

By ANUJ SINGH | August 25, 2025 8:23 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के सिजुआ स्थित देवी मंडप के प्रांगण में सोमवार को दुर्गा पूजा को लेकर बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता संजय माथुर ने की, संचालन बबुनी यादव ने किया. बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से ईश्वर साव के सिजुआ दुर्गा पुजा समिति का अध्यक्ष बनाया गया. वहीं प्रमोद साव व सुधीर वर्मा सचिव, बबुनी यादव उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार यादव व राजेंद्र यादव कोषाध्यक्ष चुने गये. उपस्थित लोगों ने अध्यक्ष व सचिव को गमछा देकर बधाई दी. बैठक में अशोक वर्मा, शंकर यादव, सूरज यादव, रामशरण विश्वकर्मा, शिवनंदन साव, बृजमोहन प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है