सिमरिया में डोडा लदा पिकअप वैन जब्त, एक गिरफ्तार

सिमरिया पुलिस ने केंदू गांव के पास पिकअप वैन (बीआर-26जीए-6828) पर लदे 10 क्विंटल 81 किलो 500 ग्राम डोडा जब्त किया है.

By ANUJ SINGH | August 22, 2025 8:32 PM

चतरा. सिमरिया पुलिस ने केंदू गांव के पास पिकअप वैन (बीआर-26जीए-6828) पर लदे 10 क्विंटल 81 किलो 500 ग्राम डोडा जब्त किया है. वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जुगेश गंझू चोरबोरा गांव का रहनेवाला है. पुलिस ने इस दौरान डोडा समेत पिकअप वैन, तीन बाइक व एक मोबाइल जब्त की है. एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि सिमरिया थाना क्षेत्र के सबानो-कसारी के रास्ते कुछ लोग पिकअप वैन व बाइक से डोडा लोड कर कसारी ले जानेवाले हैं. सूचना के आलोक सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए केंदू गांव के पास से तीन बाइक व एक पिकअप वैन पकड़ा. तलाशी में 42 बोरा डोडा जब्त किये गये. इस संबंध में सिमरिया थाना कांड संख्या 142/25 के तहत एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा गया. इसमें शामिल अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा थाना प्रभारी सूर्यप्रताप सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक सतीश कुमार सोनी, एएसआइ रामकुमार टुडू व कई जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है