190 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण

प्रखंड कार्यालय सभागार में 190 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया.

By ANUJ SINGH | August 28, 2025 8:30 PM

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय सभागार में 190 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया. जिला परिषद सदस्य अनिता देवी, प्रमुख अनिता यादव, विधायक प्रतिनिधि सह मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा की उपस्थिति में साइकिलों का वितरण हुआ. सीओ ने बताया कि कल्याण विभाग के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेक्सा में 46, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयाखाप में छह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलगा में 44 व उत्क्रमित उच्च विद्यालय द्वारी में 94 स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच 190 साइकिल का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है