सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में की सफलता पर मंथन

प्रखंड के जेएसएलपीएस कार्यालय में गुरुवार को बीपीएम अभिषेक कुमार ने कर्मियों के साथ बैठक की.

By ANUJ SINGH | November 20, 2025 7:22 PM

प्रतापपुर. प्रखंड के जेएसएलपीएस कार्यालय में गुरुवार को बीपीएम अभिषेक कुमार ने कर्मियों के साथ बैठक की. संचालन सहायक राजकुमार ने किया. प्रखंड में संचालित आजीविका ग्राम संगठन, सखी मंडल, मुद्रा लोन, लाइवलीहुड, स्वीप कार्यक्रम, डीडीयुजेकेवाई डोमेन, समूह गठन, ऋण लिंकेज, पीएम कुसुम, वृंद समूह व दिव्यांग समूह गठन समेत कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. आजीविका ग्राम संगठन की महिलाओं को आगे बढ़ाने व उनकी मॉनिटरिंग करने पर बल दिया गया. बैठक में शुक्रवार से होनेवाली सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हिस्सा लेते हुए दायित्वों को पूरा करने का निर्णय लिया गया. मौके पर सहायक राजकुमार, एफटीसी सूर्यकांत कुमार, आईपीआरओ, बैंक सखी, मेंटर, डीइओ व सभी समन्वयक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है