शिव की शिष्यता हर मनोरथ को करती है पूर्ण
बाबाघाट मैदान में रविवार को शिव गुरु महोत्सव का आयोजन हुआ.
चतरा. बाबाघाट मैदान में रविवार को शिव गुरु महोत्सव का आयोजन हुआ. इसमें मुख्य वक्ता के रूप में शिव शिष्य प्रणेता हरिद्रानंद जी के कृपा पात्र बरखा दीदी आनंद जी शामिल हुईं. कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक भजन व संकीर्तन से हुई. मौके पर बरखा दीदी ने कहा कि शिव की शिष्यता लौकिक पारलौकिक मनोरथों को पूर्ण करती है. गुरु के प्रति शिष्य का भाव मोक्ष के मार्ग को भी आसान बना देती है. जैसे-जैसे शिष्य का जुड़ाव आदेशित कर्मों के अनुसार गुरु से होता है, वैसे-वैसे उसकी अवस्था विचार भाव से आगे बढ़कर प्रेम की हो जाती है, जहां शिष्य के लिए गुरु ही सब कुछ होता है. उन्होंने कहा कि शिव की शिष्यता परमात्मा से जुड़ाव की सबसे सरल विद्या है. हम सभी को श्रेष्ठ गुरु भाई हरिंद्रानंद जी के आओ चले शिव की ओर अभियान को आगे बढ़ाना है, हर एक व्यक्ति के कानों तक शिव गुरु के संवाद को पहुंचना है. इसके अलावा अरुण कुमार शर्मा, सुनील शर्मा, सोमेंद्र कुमार झा, प्रो रामेश्वर मंडल, संध्या देवी आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया. संचालन गुरु मनीष कुमार ने किया. महोत्सव को सफल बनाने में सुनील सिंह, राजेश पांडेय, सुनील शर्मा, अखिलेश यादव, मुरारी कुमार, शैलेंद्र साव, संजया देवी, रेखा देवी, माया देवी, अनीता देवी सहित अन्य अहम भूमिका निभाई. महोत्सव में झारखंड के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार के औरंगाबाद, गया, अरवल, जहानाबाद समेत अन्य जगहो से लोग पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
