सब्जियों की कीमत में आयी उछाल, थाली से हुई गायब
ठंड का मौसम हरी सब्जियों का होता है, लेकिन नवंबर माह में रसोई की थाली से सब्जियां गायब हैं.
इटखोरी. ठंड का मौसम हरी सब्जियों का होता है, लेकिन नवंबर माह में रसोई की थाली से सब्जियां गायब हैं. मॉनसून के बाद भी लगातार बारिश से सब्जियों की उपज कम होने से यह स्थिति हुई है. कम उत्पादन के कारण सब्जियों की कीमत आसमान पर है. इटखोरी के डेली सब्जी मार्केट में अब तक स्थानीय किसानों द्वारा उत्पादित मटर व नया आलू का दर्शन नहीं हुआ है. सब्जियों की बढ़ी कीमत से लोग नये सब्जियों का स्वाद नहीं चख पा रहे हैं. इटखोरी बाजार में फूल गोभी 50 रुपये, टमाटर 40 रुपये, पालक साग 10 रुपये मुठ्ठी बिक रहा है. किसानों ने कहा कि बारिश के कारण सब्जियां बर्बाद हो गयी था. दोबारा सब्जियां लगायी गयी है, जिसे बाजार तक आने में दस दिन लगेगा. मटर की इस बार उपज भी कम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
