पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर को विवश है दिव्यांग

प्रखंड के मंझगांवां पंचायत के गमहरिया गांव निवासी नि:शक्त गुप्ता उरांव पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश है.

By ANUJ SINGH | November 29, 2025 8:11 PM

गिद्धौर. प्रखंड के मंझगांवां पंचायत के गमहरिया गांव निवासी नि:शक्त गुप्ता उरांव पेंशन के लिए कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश है. बताया जाता है कि छह माह पहले मशीन से उसका दाहिना पैर कट गया था. इससे वह दिव्यांग हो गया है. बैसाखी के सहारे चल रहा है. उसकी आर्थिक स्थिति खराब है. उरांव के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. भरण पोषण को लेकर काफी दिक्कत हो रही है. लगभग आठ माह पहले मजदूरी का काम करने वह बेंगलुरू गया था. जहां इलेंटिक का काम कर रहा था. अचानक मशीन से दाहिना पैर कट गया. इसके बाद अपना पैतृक घर गमहरिया पहुंचा. लगभग तीन माह से घर में बैठे है. परिवार का भरण पोषण करने में काफी दिक्कत हो रही है. गुप्ता उरांव ने जिला व प्रखंड प्रशासन से दिव्यांग पेंशन व अन्य सरकारी लाभ देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है