उपायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं, निष्पादन का निर्देश

उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जनता दरबार लगाया और आमलोगों की समस्याओं से अवगत हुईं.

By ANUJ SINGH | July 18, 2025 8:59 PM

चतरा. उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में जनता दरबार लगाया और आमलोगों की समस्याओं से अवगत हुईं. जनता दरबार में भूमि विवाद, मंईयां सम्मान योजना, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, अबुआ आवास, शिक्षा, विद्यालय संचालन, स्वास्थ्य संबंधी समेत अन्य मामले आये. उपायुक्त ने जनता दरबार में आये लोगों की एक-एक समस्याएं सुनी और आवेदन लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का समाधान करने की बात कही. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सह जन शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी तुषार राय, उमेश प्रसाद समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है