दुर्गा पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय

प्रखंड कार्यालय में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | September 20, 2025 8:25 PM

सिमरिया. प्रखंड कार्यालय में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड प्रशासन की ओर से शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की. बैठक में प्रमुख रोहन साव, थाना प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह, उपप्रमुख दामोदर गोप, जिप सदस्य देवनंदन साहू उपस्थित थे. बैठक में पूजा शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. वहीं शांति व्यवस्था बनाये रखने के मुद्दे पर भी चर्चा की गयी. मौके पर कई लोग उपस्थित थे.

पत्थलगड्डा. थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ उदल राम ने की, संचालन थाना प्रभारी राकेश कुमार ने किया. बैठक में हुड़दंगियों पर नजर रखने, जुलूस में अश्लील गानों पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया. सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम करने की बात कही गयी. मौके पर जिप सदस्य रामसेवक दांगी, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी, मुखिया संगीता सिंह, पूर्व मुखिया मेघन दांगी आदि उपस्थित थे.

गिद्धौर. दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा ने की. बैठक में पूजा के दौरान पंडालों में लगे इलेक्ट्रॉनिक तार पर विशेष ध्यान रखने की बात कही गयी. सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने को कहा गया. सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गयी. मौके पर थाना प्रभारी शिवा यादव, विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, जिप सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है