डीएओ ने की खाद-बीज दुकानों की जांच, कई निर्देश
जिला कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार ने गुरुवार को खाद बीज दुकान की जांच की.
गिद्धौर. जिला कृषि पदाधिकारी गौतम कुमार ने गुरुवार को खाद बीज दुकान की जांच की. इस दौरान दुकान में रजिस्टर, स्टॉक पंजी, बोर्ड, रेट चार्ट आदि को देखा. सेल्स रजिस्टर में किसानों का आधार नंबर के साथ हस्ताक्षर नहीं मिला. डीएओ ने किसानों का हस्ताक्षर कराने का निर्देश दिया. डीएओ ने डीएपी खाद 1350 रुपये में 50 केजी, 27 रुपये प्रतिकिलो व यूरिया खाद 267 रुपये में 40 केजी, छह रुपए 60 पैसे प्रति किलो की दर से किसानों को देने की बात कही. इधर, जांच देख कई खाद-बीज दुकानदार दुकान बंद कर भाग गये. जिला कृषि पदाधिकारी ने जांच के क्रम में सभी खाद-बीज दुकानदारों को सरकारी दर के अनुसार खाद बेचने का निर्देश दिया है. मौके पर बीटीएम प्रभात कुमार सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
