दानिश नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित
12वीं कक्षा के छात्र दानिश अंसारी ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी जगह बनायी है.
हंटरगंज. प्रखंड के रामनारायण प्लस टू उच्च विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्र दानिश अंसारी ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी जगह बनायी है. दानिश का राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन हुआ है. खेलो झारखंड के तहत कबड्डी प्रतियोगिता में प्रखंड व जिला में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था. इसके बाद रांची में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी प्रदर्शन सराहनीय रहा. इसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय टीम के लिए चुना गया. दानिश को रांची में पुरस्कार से सम्मानित किया गया. स्कूल प्राचार्य अनूप कुमार ने दानिश को बधाई देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी. 25 नवंबर को बोकारो में उसे प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके बाद होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
