गणेश महोत्सव पर पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़

जिला समेत आसपास के इलाके में गणेश महोत्सव की धूम है.

By ANUJ SINGH | August 28, 2025 8:33 PM

चतरा. जिला समेत आसपास के इलाके में गणेश महोत्सव की धूम है. महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को श्रद्धालुओं ने पूजा पंडालों में सिद्धि विनायक भगवान गणेश के दर्शन किये. साथ ही पूजा-अर्चना व आरती में शामिल हुए. महोत्सव के दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति गीतों से गूंजता रहा. पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूजा को सफल बनाने में समिति के सदस्य लगे हुए हैं. बुद्धि विधाता भगवान गणपति से श्रद्धालुओं ने सुख-समृद्धि की कामना की. जिला मुख्यालय के साथ-साथ पत्थलगड्डा, टंडवा, मयूरहंड में भी महोत्सव मनाया जा रहा है. आरती के बाद प्रसाद ग्रहण करने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह, बरवाडीह, सिंघानी व नोनगांव में पूजा धूमधाम से की जा रही है. नावाडीह में शाम को डांडिया का आयोजन किया गया. स्थानीय कलाकारों की ओर से एक से बढ़कर एक गीतों पर डांडिया नृत्य किये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है