अपराधियों ने युवक से 10 हजार लूटे

लेंजवा जंगल के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया.

By VIKASH NATH | December 10, 2025 4:48 PM

हंटरगंज. लेंजवा जंगल के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. लूट की घटना का पीड़ित युवक बिहार के रोशनगंज थाना के बीकोपुर गांव के पप्पू कुमार यादव है. युवक ने बताया कि वह अपने घर से मोटरसाइकिल से बुआ के घर हंटरगंज के डटमी गांव आ रहा था. इसी दौरान लेंजवा जंगल के पास तीन हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोका और उसके साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरे पहले पप्पू के पॉकेट से 10 हजार रुपये नकद छीन लिये. उसके बाद मोटरसाइकिल का चाबी छीनकर भागने का प्रयास किया. लेकिन मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हो पाया. शोर मचाने पर लोगों को जुटते देख तीनों अपराधी अपने साथ लाये पलसर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गये. दो अपराधी गमछा से चेहरा ढके हुए थे. वहीं एक अपराधी हेलमेट लगाए हुआ था. इस संबंध में पप्पू ने अपराधियों के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कनौदी गांव के युवक का चयन अग्निवीर में हुआ हंटरगंज. प्रखंड के चकला पंचायत कनौदी गांव निवासी युगेश साव के पुत्र रविरंजन कुमार का चयन भारतीय सेना अग्निवीर में हुआ है. मुखिया दीपा भारती व जीरो टू सक्सेस एकेडमी के ट्रेनर दीपक कुमार उनके घर पहुंचकर बधाई दी. अग्नि वीर ट्रेनिंग के लिए बिहार के दानापुर रेजीमेंट रवाना किया गया. रविरंजन के परिजनों ने बताया कि नौजवान देश की सरहदों की रक्षा के लिए आगे बढ़ रहे हैं. यह बहुत बड़ी बात है. मौके पर लोगों ने भारत माता की जयहिंद के नारे लगाये. रविरंजन शुरू से ही सेना में जाने का सपना देखा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है