भाकपा अंचल कमेटी की बैठक, शताब्दी समारोह पर मंथन

भाकपा अंचल परिषद की बैठक टंडवा रोड स्थित पार्टी कार्यालय में रामसागर सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By ANUJ SINGH | December 2, 2025 8:39 PM

सिमरिया. भाकपा अंचल परिषद की बैठक टंडवा रोड स्थित पार्टी कार्यालय में रामसागर सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन कुमार व जिला मंत्री गयानाथ पांडेय मुख्य रूप से उपस्थित थे. शहीद साथियों की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया. पार्टी का 2025 शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. 21 दिसंबर को रांची में शताब्दी समारोह में चतरा जिला से 500 कार्यकर्ता शामिल होने का निर्णय लिया गया. अंचल सचिव ने बताया कि आनेवाले तीन माह में सिमरिया अंचल में 20 नये ब्रांच कमेटी का गठन किया जायेगा. सिमरिया अंचल के हरेक ब्रांच एक क्विंटल धान अंचल कमेटी में जमा करेगा. कमेटी के सभी सदस्यों को घर से समूह में 10 किलो धान जमा करने को कहा गया. ब्रांच कमेटी दुंदुवा के एक साथी आदित्य भुईयां की जमीन की समस्या को लेकर विष्णु प्रसाद को पर्यवेक्षक बनाया गया है. साथ ही उन्हें सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट अंचल कमेटी में जमा करने को कहा गया. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मौके पर अंचल मंत्री जवाहर विश्वकर्मा, मोती दांगी, दशरथ ठाकुर, रामसागर सिंह, तपेश्वर यादव, आदित्य भुईयां, भुवनेश्वर उरांव, रामदुलार महतो, गेंदों राणा, शहाबुद्दीन अंसारी, गोविंद महतो, रामस्वरूप रजक, पत्थलगड़ा के संजय रजक, शमीम अंसारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है